top of page
खोज करे

डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2022

लेखक की तस्वीर: Indian School of Democracy ISDIndian School of Democracy ISD

यह ध्यान में रखते हुए कि समान राजनीतिक प्रतिनिधित्व की इच्छा एक आधुनिक लोकतंत्र में विभिन्न वर्गों के लोगों की एक प्रमुख आकांक्षा है, राजनीतिक प्रतिनिधित्व के बहुत ही कार्यात्मक महत्व को महसूस करते हुए, एक व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करना और मांग करना एक गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए अपरिहार्य है। "डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2022” इंडियन स्कूल ऑफ़ डेमोक्रेसी(ISD) द्वारा शुरू की गई एक पहल है जो समाज के शोषित वर्गों के सामाजिक-राजनीतिक सशक्तिकरण, समान प्रतिनिधित्व और उत्थान के लिए तथा उन्हें लोकतांत्रिक प्रणाली प्रदान करने के लिए नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण है। "डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2022” कोलकाता, झारखंड और पटना से होते हुए गुजरी।



डेमोक्रेसी एक्सप्रेस में एक बिंदु स्पष्ट रूप से उजागर किया गया है कि लोकतंत्र सिर्फ शासन की एक प्रणाली नहीं बल्कि जीवन का एक तरीका है। डेमोक्रेसी एक्सप्रेस ने यह भी सिखाया कि शासन की एक प्रणाली के रूप में लोकतंत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि यह जीवन के एक तरीके के रूप में समाज में कितना निहित है, और लोकतंत्र का लक्ष्य तब तक प्राप्त नहीं किया जा सकता जब तक कि लोकतंत्र की अवधारणा का मूल सेट नहीं हो जाता। मूल्य समाज के समग्र जीवन में अंतर्निहित हैं।


'संस्कृति' की अवधारणा की तरह, लोकतंत्र की अवधारणा व्यापक और बहुमुखी है, दोनों आंतरिक रूप से संबंधित हैं। जिस प्रकार संस्कृति संपूर्ण मानव जीवन में व्याप्त है, उसी प्रकार लोकतंत्र भी जीवन-व्यापक है। सबसे महत्वपूर्ण कारक जो इन दोनों में समान है वह विचारधारा है। स्वतंत्रता और जिम्मेदारी के संदर्भ में विचारधारा, संस्कृति और लोकतंत्र में व्यक्ति और समूह दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तो ऐसा लगता है कि विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के लोगों को एक साथ लाकर यह डेमोक्रेसी एक्सप्रेस शुरू हुई है। लोकतंत्र में राजनीतिक मूल्य बहुत व्यापक और श्रेष्ठ है।





हमारे मूल्य एक गुणवत्ता है जो किसी भी स्थिति, समय या क्षेत्र में हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। डेमोक्रेसी एक्सप्रेस सभी लोगों या कम से कम अधिकांश लोगों की राय जानने के सभी पहलुओं का सम्मान करके, उन्हें प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके, मूल्य आधारित राजनीति सिखाती है। जिससे वो बिना दबाव के अपनी राय बना सकें, उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का अवसर दे सकें, और सबसे महत्वपूर्ण बात, हर किसी के राय को महत्व दे सकें।

डेमोक्रेसी एक्सप्रेस के नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ने मूल्यों पर आधारित राजनीति का एक तरीका सिखाया, अपनी इच्छानुसार कार्य करने की स्वतंत्रता दी। स्वतंत्रता केवल अपने जीवन के विचार को परिभाषित करना और फिर उस तरह से जीने के लिए स्वतंत्र होना नहीं है, बल्कि अपने मन को असंख्य बेड़ियों और स्वतंत्र रूप से सोचने में सक्षम करना, मुक्त करना और साथ ही साथ व्यवहार करना है।



पुरुष हो या स्त्री अपने स्वाभिमान को बनाए रखते हैं। समानता का मूल्य स्वयं में अनुभव करने से वह और प्रखर होता है। हम अपने परिचितों ही नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से अजनबियों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े होने से भी सुरक्षित महसूस करते हैं। अन्याय और अत्याचार का निवारण न्याय के प्रति हमारे पक्ष को मजबूत करता है। इससे पता चलता है कि लोकतांत्रिक मूल्य केवल दूसरों से व्यवहार की अपेक्षा भर नहीं हैं। साथ ही यह दूसरों के साथ व्यवहार करते समय पालन की जाने वाली आचार संहिता नहीं है, बल्कि उस कार्रवाई के माध्यम से हमें आपसी सद्भाव और सामूहिकता के प्रति जागरूक करने वाले लोकतांत्रिक मूल्यों की खेती डेमोक्रेसी एक्सप्रेस है।



स्नेहा वासनिक

महाराष्ट्र

डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2022

 
 
 

Comments


bottom of page