top of page
isd-stroke-blue-02.png

योगदान

हमारे लोकतंत्र के लिए सिद्धांतवादी जन नेताओं को परिष्कृत करना एक महत्त्वपूर्ण काम है। आईएसडी अपने हर एक प्रतिभागी को उच्च गुणवत्ता और गहन प्रशिक्षण प्रदान करने वाला मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे प्रत्येक प्रोग्राम पर बहुत विचार किया है और हमारा प्रत्येक प्रोग्राम उभरते जन नेताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, बड़े ही सलीके से तैयार किया गया है। इस सब को संभव बनाने के लिए हम आपको आमंत्रित करते हैं कि आप दिल खोलकर दान करे और हमें सहयोग करें।

isd-donate-banner.png
isd-stroke-peach-02.png
isd-stroke-peach-01.png

ज़मीनी स्तर की राजनीति ही क्यों?

5000 से अधिक लोगों की ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करने वाले एक सरपंच को सालाना 80 लाख के लगभग का इस्तेमाल अपने विवेक से करना होता हैं। 

एक छोटे से शहर के वार्ड पार्षद सालाना लगभग 10 करोड़ से अधिक के बजट के निर्णय लेने में अपना योगदान देते है।

हम ज़मीनी स्तर के राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त बनाना चाहते हैं क्योंकि उनके पास गाँव या नगर निगम के स्थानीय मुद्दों का उतरदायित्व हैं और वे उन नागरिकों की ज़रूरत को और बहोत बेहतर तरीके से समझते है जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं। 

ज़मीनी स्तर पर काम करने से सही मायनों में लैंगिक समानता को दूर करने में भी सहयोग मिलता है क्योंकि सरपंच और पार्षद जैसे पदों पर भी 33 से 50% सीटें आरक्षित होती हैं। ज़मीनी स्तर के सिद्धांतवादी राजनेता अपने नागरिकों के जीवन में अर्थपूर्ण बदलाव के लिए ज्यादा बेहतर तरीकों  का चुनाव कर सकते हैं। 

हमारा साहसपूर्ण लक्ष्य

रिसर्च के आँकड़े बताते हैं कि पूरे सिस्टम को बदलने के लिए, उस सिस्टम के सिर्फ 3.5 प्रतिशत लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने की ज़रूरत होती है।

हमारा साहसपूर्ण लक्ष्य है कि 2047 (आज़ादी के 100वें वर्ष में) तक, 25% राजनेता सिद्धांतवादी नेतृत्व की मिसाल बनें।

isd-audacious-goal.png

हम ISD को लोगों द्वारा क्यों संचालित करने की चाहत रखते हैं?

हमारे आदर्श स्वंत्रता-संग्राम से प्रेरित हैं, जहाँ एक किसान और एक अधिकारी दोनों का आज़ादी की लड़ाई में बराबर योगदान था और जहाँ सबने मिलकर आज़ादी की ओर कदम बढ़ाए। हम ISD को ऐसे ही आदर्शों की छाँव तले खड़ा करना चाहते हैं।  

हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह समाज का काम है, इसलिए इसके नागरिकों को ही इसे करना होगा।

गैर-पक्षपाती होना और समावेशी रहना, हमारे मुख्य सिद्धांतों में से हैं। इसके लिए, यह बहुत ज़रूरी है कि हम एक ऐसा संस्थान बनाएँ जोकि आम लोगों के सहयोग से निर्मित हो नाकि राजनीतिक मत रखने वाले मुट्ठी भर लोगों से। इसी विचार को दिल में लिए, हम चाहते हैं कि हमारे हजारों सहयोगी हों, और इसीलिए हम आपसे सहयोग की अपील करते हैं। जिस मात्रा में आप सहयोग कर सकते हैं, कीजिये; हमारे लिए कोई भी राशी बड़ी या छोटी नहीं है बल्कि हर सहयोग महत्त्वपूर्ण है।  

हमारे बैंक खाते की जानकारी - 
 

खाता नंबर

Fundamental Pillar Association

 

खाता नंबर

50100305399332

 

प्रकार
बचत खाता 
 

 

RTGS/NEFT IFSC
HDFC0000614 

 

शाखा

HDFC बैंक, गीतांजली एन्क्लेव शाखा, नई दिल्ली - 110017

isd-stroke-green-01.png
isd-stroke-green-02.png

हम पैसों का इस्तेमाल किस तरह करेंगे?

isd-de-immersion.png

पुरे देश में तीन जगहों पर ग्रुप  के लिए गहन आवासीय प्रोग्राम

isd-contribute-program-development.png

प्रोग्राम का निर्माण (चयन के लिए होने वाले बूट-कैंप को मिलाकर)

isd-sr-mentoring.png

मार्गदर्शन और कार्यक्रम के दौरान सत्र करना

isd-contribute-owmen-leaders.png

महिला नेतृत्वकर्ताओं के लिए एक केन्द्रित प्रोग्राम

isd-sr-community-02.png

महिला नेतृत्वकर्ताओं के लिए एक केन्द्रित प्रोग्राम

bottom of page