Home / Democracy Festival
Democracy Festival
भारत का 76 वां स्वतंत्रता वर्ष और आईएसडी के लोकतंत्र की सेवा के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आपको 2 और 3 सितंबर 2023 को दिल्ली में आयोजित हमारे पहले Democracy Festival में आमंत्रित करते हैं।
संवाद, वाद-विवाद, विचार-विमर्श, प्रदर्शनियों, संगीत, शोकेस और विभिन्न वार्तालापों के माध्यम से हम पता लगाएंगे कि हम लोकतंत्र के उस सपने को साकार करने की राह पर कहां हैं जिसकी कल्पना हमारे देश की संस्थापक माताओं और पिताओं ने तब की थी जब भारत ने अपनी आजादी हासिल की थी।
हमारे साथ राजनीतिक जगत के वरिष्ठ राजनेता और सामाजिक पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण हितधारक सभी एक मंच पर एक साथ आएंगे, जो इस बारे में बात करेंगे कि लोकतंत्र क्या है और इसे क्या होना चाहिए।
आइए हमारे साथ जुड़ें और हमारे सपने 2047, के निर्माण में योगदान दें, हम साथ में कल्पना करेंगे कि जब हमारा देश 100 वर्ष का होगा तो भारतीय लोकतंत्र कैसे सैद्धांतिक आकार ले रहा होगा।
दिनांक: 2 और 3 सितंबर 2023
आयोजन स्थल: इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली
सीटों की संख्या: 350
वक्ता
पलानिवेल थियागा राजन आईटी मंत्री
तमिलनाडु, डीएमके
अपराजिता सारंगी
सांसद
बी जे पी
गौरव गोगोई
सांसद
आई.एन.सी
डॉ. फ़ौज़िया खान
सांसद
एन सी पी
साकेत गोखले
सांसद
टीएमसी
मनोज झा
सांसद
आर जे डी
सुष्मिता देव
सांसद
टीएमसी
वनथी श्रीनिवासन
विधायक तमिलनाडु
बी जे पी
जिग्नेश मेवाणी
विधायक गुजरात
आई.एन.सी
जीवन ज्योत कौर
विधायक पंजाब
शहजाद पूनावाला
राष्ट्रीय प्रवक्ता
बी जे पी
योगेंद्र यादव
स्वराज इंडिया
अमिताभ बहेर
ऑक्सफैम इंटरनेशनल के अंतरिम कार्यकारी निदेशक
यामिनी अय्यर
सीईओ
नीति अनुसंधान केंद्र
... और भी कई व्यक्ता
इस कार्यक्रम में क्यों शामिल हों?
उपस्थित हों यदि:
आपको इसकी परवाह है कि अगले 25 वर्षों में भारत एक लोकतंत्र के रूप में कैसे विकसित होगा
आप भविष्य के राजनीतिज्ञ हैं और भविष्य की राजनीति से जुड़ना चाहते हैं
आप समान प्रतिनिधित्व की परवाह करते हैं और एक समावेशी राजनीतिक मंच बनाना चाहते हैं
आपका मानना है कि राजनीति सेवा का माध्यम है और आप सैद्धांतिक राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं
कार्यक्रम की समय सारिणी
यह महोत्सव किसके लिए है?
लोकतंत्र महोत्सव उन व्यक्तियों का स्वागत करता है जो राजनीति, शासन और लोकतंत्र को लेकर भावुक हैं। यह सीमित प्रविष्टियों के साथ 2-दिवसीय कार्यक्रम होगा, इसलिए कृपया शीघ्र पंजीकरण करें। यह आयोजन सैद्धांतिक राजनीति और भारत के भविष्य को आकार देने, सीखने, नेटवर्किंग और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है।
यदि आप इनमें से हैं तो भाग लेने के लिए आवेदन करें:
-
निर्वाचित प्रतिनिधि (स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय)
-
पार्टी पदाधिकारी और सार्वजनिक नेता
-
छात्र राजनेता और युवा नेता
-
मीडिया पेशेवर
-
न्यायिक या कानूनी कार्यकर्ता
-
नागरिक व समाज संगठन
-
आंदोलन के नेता
-
राजनीति के शिक्षाविद और शोधकर्ता
-
राजनीतिक सलाहकार
आवेदन और टिकट
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल 350 चयनित प्रतिभागियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवश्यक योगदान निम्नलिखित है और इसमें 2 दिन की उपस्थिति और 2 दिनों के दौरान भोजन (नाश्ते को छोड़कर) शामिल है। हालाँकि, आवास या यात्रा व्यय शामिल नहीं हैं। दोनों दिन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
सामान्य आवेदन
Fees- ₹ 1500
अर्ली बर्ड
15 जुलाई
Fees- ₹ 1000
तीन लोगों के समूह में आवेदन
अर्ली बर्ड
15 जुलाई - 800 रुपए/व्यक्ति
सामान्य आवेदन
1000 रुपए/व्यक्ति
सभी महिलाओं और ट्रांसजेंडर आवेदकों के लिए
नि: शुल्क प्रवेश
कृपया ध्यान दें कि आईएसडी के लिए प्रति प्रतिभागी वास्तविक लागत ₹ 7142 है, इसे सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए काफी कम कर दिया गया है।
वित्तीय सहायता
हम केवल महिला प्रतिभागियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सक्षम हैं। जो महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकती हैं। 50 प्रतिभागियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, और इस सहायता के परिणाम क्रमिक आधार पर घोषित किए जाएंगे। इस सहायता में रहना, भोजन और एक छोटा यात्रा भत्ता शामिल होगा |
भागीदार एवं प्रायोजक
डेमोक्रेसी फेस्टिवल समान विचारधारा वाले संगठनों की भागीदारी और प्रायोजन का स्वागत करता है
हमसे संपर्क करें
संपर्क करें - df@indianschoolofdemocracy.org